पंजाब के सरहदी इलाकों से संदिग्ध ड्रोन के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। नया मामला तरनतारन जिले के खेमकरण का है। जहां खेतों से ड्रोन बरामद हुआ और इसके साथ 3 किलो का एक पैकेट भी बरामद भी हुआ। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
बता दें कि चावल के खेतों से संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है। जिसके बाद से पुलिस और बीएसएफ सर्च ऑपरेशन इलाके में चला रही है। पुलिस इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच कर रही है और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मामला सुबह 3 बजे का है, जब खेतों से ड्रोन के साथ संदिग्ध पैकेट बरामद हुआ। बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है। बल्कि पंजाब के कई जिलों में इस तरह के कई केस सामने आ चुके हैं। प्रशासन पर पर लगाम लगाने के आश्वासन तो देता है लेकिन अफसोस कि ऐसा हो नहीं पाता है।
1 thought on “खेतों में संदिग्ध Drone के साथ मिला 3 किलो का भारी भरकम पैकेट! कहां से आया किसने भेजा, नहीं कोई जानकारी”