(ब्यूरो रिपोर्ट पंखिल वर्मा)
चंडीगढ़ PGI के लिए आखिरकार वो दिन आ ही गया, जिसका इंतजार बीते 4 वर्षों से था। आने वाले कल यानि के 2 नवंबर को PGI में दीक्षांत समारोह यानि के Convocation का आयोजन होने जा रहा है। बता दें कि उम्दा प्रदर्शन करने वालो स्टूडेंटस को तो सम्मानित किया ही जाएगा, साथ ही चार वर्षों के अंतराल के दौरान PGI से पासआउट हुए तकरीबन 1 हजार MD, MS के छात्रों को भी डिग्रियां दी जाएंगी।
Read More News:- http://हरियाणा में अगर नहीं किया काम, तो फिर चलेगा ‘गब्बर’ का Action वाला हंटर!
खास बात तो ये है कि इस दीक्षांत समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार मुख्यअतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी। PGI से पढ़े हुए डॉक्टर देश ही नहीं विदेशों में भी मरीजों की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में सीनियर और एक्स एलुमिनी डायरेक्टर भी मौजूद रहेंगे।
Read More News:- ‘हुड्डा साहब का बोल रहा अंहकार, उनको करवा देंगे अपनी ताकत का एहसास’- हुड्डा पर भड़के CM के OSD
सेक्टर 24 से आने वाले डॉक्टरों से अपील की गई है की कार पुल कर पीजीआई पहुंचे और जो पीजीआई के रेजिडेंट डॉक्टर है उनसे अपील की गई है की वे कार्यक्रम के दिन गाड़ी ना चलाएं।
PGI अपनी फार्मेसी जल्द ही आयेगी और एक कमेटी का गठन किया गया है जो 8 मेंबरी है, जो पीजीआई में दवाइयों की कीमतों पर निगरानी रखेगी और जल्द ही एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया जायेगा ताकि मरीज अपनी शिकायत दे सके
1 thought on “4 साल के बाद PGI में होने जा रहा दीक्षांत समारोह, साथ ही PGI प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला”