(ब्यूरो रिपोर्ट पंखिल वर्मा)
खरड़ में एक बाउंसर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में बड़ा मोड़ आया है। बता दें कि इस हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा ग्रुप ने ली है। सोशल मीडिया पर दविंदर बंबीहा नाम के अकाउंट से एक पोस्ट जारी कर मनीष कुमार उर्फ मनी के हत्या की जिम्मेदारी ली गई है।
बता दें कि पुरानी रंजिश के तहत मनीष नाम के बाउंसर की हत्या की गई है। पोस्ट में साफ तौर पर लिखा गया है कि मनीष की हत्या लक्की पटियाल ने करवाई है। पोस्ट में ये भी लिखा गया है कि तकरीबन 5 साल पहले मीत नाम के शख्स की हत्या की गई थी और उसी की मौत का बदला लेने के लिए मनीष कुमार उर्फ मनी की हत्या को अंजाम दिया गया है।
27 वर्षीय मनीष कुमार उर्फ मनी खरड़ के निकट गांव टीयूर का रहने वाला था। वह खेती-बाड़ी के अतिरिक्त बाउंसर का काम भी करता था। मंगलवार दोपहर लगभग 12ः30 बजे वह एक जिम से घर लौट रहा था। गांव चांदो गोविंदगढ़ के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने मनीष को रोका और बिल्कुल नजदीक से उसके सिर में गोलियां मार दी।