(ब्यूरो रिपोर्ट पंखिल वर्मा)
‘हुड्डा साहब को लगता है कि उनके बिना कोई हरियाणा में मुख्यमंत्री बन ही नहीं सकता, जो कि उनका अहंकार ही है’, कुछ इसी तरह के शब्दों के साथ सीएम मनोहर के OSD जवाहर यादव ने पूर्व सीएम हुड्डा पर तंज कसा है। दरअसल हुड्डा ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होने कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 4 डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे। हुड्डा के इसी बयान पर OSD जवाहर यादव ने निशाना साधा
Read More News:- हरियाणा में अगर नहीं किया काम, तो फिर चलेगा ‘गब्बर’ का Action वाला हंटर!
‘अपने ही दिए बयान से घिरे हुड्डा’
उन्होंने ये भी कहा कि, ‘हुड्डा ने जो डिप्टी सीएम बनाने में जाति को लेकर बयान दिया था, वे खुद ही उसके दबाव में आ गए और अपने बयान को वापिस लेना पड़ा’। आपको बता दें कि हुड्डा ने कहा था कि ब्राहमण, पिछड़े, दलित और सामान्य वर्ग से एक एक डिप्टी सीएम बनाएंगे। तो वहीं OSD जवाहर यादव ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि, ‘जिन 80 प्रतिशत लोगों को उन्होने वंचित समझने की कोशिश की थी, अब वो उतना भी वंचित नहीं रहा। ये अपनी ताकत का एहसान करवाना जानता है’।
Read More News:- OSD जवाहर यादव ने CM मनोहर को बताया गरीबों का मसीहा
‘पार्टी के भीतर हुड्डा के बयान का विरोध’
पार्टी के अंदर व बाहर भी हुड्डा को अपने बयान को लेकर विरोध झेलना पड़ा था। जिसके बाद वे दबाव में आए और उन्हें अपने बयान को वापिस लेना पड़ा था। जवाहर यादव ने ये भी कहा कि कहा, ‘हम 80 प्रतिशत लोगों की ताकत है यदि कोई हमें अपमानित करने का प्रयास करेगा तो हम डट कर उनका विरोध करेंगे’
2 thoughts on “‘हुड्डा साहब का बोल रहा अंहकार, उनको करवा देंगे अपनी ताकत का एहसास’- हुड्डा पर भड़के CM के OSD”