(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
नियम-कानून की रक्षा करने वाले एक पूर्व आईपीएस अधिकारी ही कानून की परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े गए। नकल करते पकड़े गए अभ्यर्थी का नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है। तो वहीं आरोपी की नकल सामग्री को जब्त कर लिया गया है।
बता दें कि हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है। जहां ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में एलएलबी का एग्जाम चल रहा था और दौरान पूर्व आइपीएस को नकल करते पकड़ा गया है। पहली बार आयोजित हो रही एलएलबी की परीक्षा को लेकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम के सदस्य औचक निरीक्षण पर थे। तभी प्रथम वर्ष के पहले सेमेस्टर की परीक्षा दे रहे वरिष्ठ अभ्यर्थी राजेश कुमार पर टीम के सदस्यों को शक हुआ। शक के आधार पर छानबीन करने पर उनके पास से नकल सामग्री पकड़ी गई। इसके बाद नकल सामग्री को जब्त कर लिया गया और उनकी कॉपी को सील कर दिया गया था।
बड़ी बात तो ये है कि वहीं नकल करते पकड़े गए राजेश कुमार को एक दिन नहीं बल्कि दोनों दिन पकड़ा गया था। साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई के लिए यूएफएम के समक्ष उनकी जब्त सामग्री भी पेश कर दी गई है। जानकारी के अनुसार नकल के चलते प्राक्टीरियल बोर्ड के सदस्यों के साथ राजेश कुमार की दोनों ही दिन कहासुनी भी हो गई थी।
1 thought on “दूसरों को कानून सिखाने वाले, खुद Exam में नकल करते पकड़े गए!”