(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
हरियाणा की मनोहर लाल की सरकार हमेशा से जीरो टॉलरेंस नीति का दावा करती आई है और इसी के तहत भ्रष्टाचारियों को पर नकेल कसने की कोशिशें भी कर रही है। इस कड़ी में रिश्वत लेते हैफेड के कर्मचारियों को रंगे हाथों काबू किया गया है। जो कि शिकायतकर्ता से 36 लाख 50 हजार रुपये के पारित बिलों के कमीशन/इनाम के बदले में अवैध परितोषण की मांग कर रहे थे।
तरावड़ी हैफेड के जीएम परदीप को 3 लाख 50 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथों काबू किया गया।
तो वहीं तरावड़ी हैफेड में आउट सोर्सिंग पर लगे अजय नाम के अकाउंटेंटे को 1 लाख 1 हजार की रिश्वत के साथ काबू किया गया।
तरावड़ी हैफेड के ही प्रबंधक धर्मबीर को उनकी निजी कार से वसूली की 2 लाख 46 हजार की रकम के साथ गिरफ्तार किया गया।
इन आरोपियों के खिलाफ 7A PC Act & 120b, 384 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है।
1 thought on “सरकारी नौकरी में रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए HAFED के 3 कर्मचारी, 10 लाख के करीब मोटी रकम बरामद”