(पंखिल वर्मा, चंडीगढ़ ब्यूरो)
कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव चल रहा है और यहां पर हरियाणा सहित पूरे भारत से कलाकार आए हुए हैं और अपने कला का प्रदर्शन यहां पर कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर अंबाला शहर जंडली की युवा कलाकार नंदिनी भी पहुंची है। जो यहां पर अपनी का प्रदर्शन कर रही है। नंदिनी वेस्ट मटेरियल को कलाकृति में बदलकर उनको नया रूप दे रही है । जिसमें नंदिनी वॉल पेंटिंग , ऑयल पेंटिंग, वेस्ट मटेरियल से डेकोरेटिव मॉडल तैयार करती है और इसके साथ-साथ मधुबनी सहित कई प्रकार की पेंटिंग भी वेस्ट मटेरियल से तैयार करती है। जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
नंदिनी ने बताया कि उन्होंने बैचलर इन मास कम्युनिकेशन में पढ़ाई की हुई है लेकिन उसकी शुरुआती समय से ही पेंटिंग, डेकोरेशन इत्यादि में रुचि थी और वह शुरू से ही अपने परिवार और घर में पुरानी चीजों को संभाल कर रखती थी और उनकी साज सज्जा का काम करती थी। ताकि वह दिखने में आकर्षित बन जाए। उनकी इस रुचि से ही वह एक अच्छी कलाकार बन गई। जो अब बड़े स्तर पर इस काम को कर रही है। उन्होंने इस काम को सूरत किए हुए 2 साल का समय हुआ है लेकिन 2 साल में ही उनका काफी अच्छा रिस्पांस इसमें मिला है। उन्होंने अपने काम की शुरुआत अंबाला से की लेकिन मौजूदा समय में वह पंचकूला में रहकर वेस्ट मटेरियल से होम डेकोर का सामान तैयार करती है जो लोगों को काफी पसंद आता है।
नंदिनी ने बताया कि वह तीन लोग मिलकर काम कर रहे हैं लेकिन उनके साथ घरों में रहने वाली करीब 30 महिलाएं उनके साथ जुड़ी हुई है जो उनके साथ डेकोरेशन का काम करती है। उन्होंने कहा कि जहां वह अपने लिए काम कर रही है तो उसके साथ-साथ वह 30 महिलाओं को काम देकर काफी अच्छा महसूस करती है कि उनकी वजह से किसी अन्य का भी परिवार चल रहा है।
इस युवा कलाकार ने अपने निक नेम निक्की के साथ अपनी माता राज का नाम जोडक़र निक्की राज क्रिऐशन का एक संस्थान तैयार किया हैं। हालाकि इस संस्था में तीन युवा कलाकार साथ जुड़े है। कलाकार नंदिनी ने विशेष बातचीत करते हुए कहा कि पिछले दो सालों से घर के वेस्ट मेटरियल को डैकोरेटिव मॉडल का रूप दे रही है। इस वेस्ट मेटरियल में कांच की बोतल, छोटे-छोटे डिब्बे व अन्य वेस्ट पदार्थो को कला का रूप देने का काम कर रही हैं। इन कलाकृतियों के साथ-साथ वॉल पेंन्टिग, ऑयल पेंन्टिग को कैनवस में उकरने का काम कर रही हैं। इस महोत्सव में मार्डन आर्ट को शामिल करते हुए भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर तैयार की है। इस तस्वीर को पर्यटक बहुत पंसद कर रहे हैं।
नंदिनी कहा कि शुरुआती समय से ही पुरानी चीजों में उसकी सूची थी और उसको संभाल कर वहां रखी गई जिसके चलते उसने अब इसको अपना रोजगार अपना लिया है। वेस्ट मटेरियल से या पुरानी चीजों को डेकोरेट करने का काम करती है तो वही अगर किसी परिवार के पास कोई एंटीक वस्तु है तो वह उसको नया रूप देने का काम करती है ताकि लोग उनको अपनी एंटीक वस्तुओं को निशानी के तौर पर संभाल कर रख सके और वह लोगों को आकर्षित भी करें।