(ब्यूरो रिपोर्ट पंखिल वर्मा)
नशे पर लगाम लगाने को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने बड़ी बात कही है। उनका कहना है कि, ‘नशा तस्करों की सप्लाई चैन को तोड़ने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। उनके फैलाए जाल तोड़ते हुए सरकार ने अभी तक सैकड़ो टन नशे की खेप को नष्ट करने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये नशा तस्कर न केवल पैसे के लालच में युवाओं को बर्बाद कर रहे है बल्कि आतंकवाद जैसी देश विरोधी गतिविधियों को भी बढ़ावा देने में संलिप्त रहते है। इसलिए इनकी कमर तोड़ना बेहद आवश्यक है’
Read More News:- सरकारी नौकरी में रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए HAFED के 3 कर्मचारी, 10 लाख के करीब मोटी रकम बरामद
युवाओ से आवाहन करते हुए सीएम ने कहा कि, ‘नशे को सरकार केवल अपने स्तर पर खत्म नही कर सकती, इसके लिए समाज के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि नशा जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए नशा तस्करों की कमर तोड़ने में युवा सहयोग दें। उन्होंने कहा कि आप के पास नशा तस्करों के खिलाफ कोई सूचना हो तो तत्काल नार्कोटिकस कण्ट्रोल ब्यूरो को सूचना दें। सरकार नशा तस्करों के जाल को तोड़ने में कतई देर नही करेगी’।
Read More News:- पिता ने बेटी को बनाया दुल्हा, घोड़ी से कराई नगर परिक्रमा
आपको बता दे कि सीएम मनोहर लाल पानीपत जिले के गांव भोड़वाल माजरी के पास जीटी रोड स्थित संत निरंकारी मिशन के आध्यात्मिक केंद्र में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने युवाओ को संबोधित किया। यहां पर उन्होंने कहा कि नशे पर लगाम लगाने के लिए समाज के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होने ये भी कहा कि, ‘दिशा भटक कर नशे की लत का शिकार हुए युवाओं को नशे के दलदल से बचने के लिए उनके साथ खड़े होकर सही दिशा दिखाने की आवश्यकता है। यदि कोई युवा नशे का आदी हो गया हो तो उसे पुनर्वास केंद्रों के माध्यम से समाज का हर वर्ग सभी ऐसे युवाओं को सहयोग कर नशे की लत से बाहर लाएं’