(पंखिल वर्मा, ब्यूरो चंडीगढ़)
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर गृह सचिव सुमिता मिश्रा का बयान आया है उनका कहना है कि किसानों का दिल्ली कूच सबसे बड़ी चुनौती है। सुमिता मिश्रा ने अपील करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले में कमेटी बनाई हुई है कमेटी में भाग लें, किसान अपनी बात रखें।
सुमिता मिश्रा ने ये भी कहा कि कमेटी की रिपोर्ट पर आगे नीति बनेगी, बातचीत से चीज सुलझाई जा सकती हैं। किसानों को दिल्ली की ओर से परमिशन नहीं दी गई है।
किसान संगठन एमएसपी खरीद की कानूनी गारंटी के साथ किसानों के लिए पेंशन की भी मांग कर रहे हैं। इसके अलावा यह भी चाहते हैं कि भारत विश्व व्यापार संगठन से हट जाए और सभी मुक्त व्यापार समझौतों पर रोक लगा दे। वे इस पर भी जोर दे रहे हैं कि सरकार बिजली संशोधन विधेयक रद कर दे।