(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
पंजाब के अमृतसर में महिला एडिशनल सेशन जज पर अचानक हमले की बड़ी खबर है। खबरों की माने तो हमले के समय एडिशनल सेशन जज सैर कर रहीं थी और ये भी जानकारी है कि जज शोर मचाते हुए हमलावरों से भिड़ गई। जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जज की शिकायत पर पहले उनका मेडिकल करवाया और फिर अज्ञात हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज किया और आगे की कार्रवाई जारी है।
हमलावर ने पीछे से किया अटैक
महिला एडिशनल सेशन जज द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह तकरीबन 5 बजे रणजीत एवेन्यू एरिया के पार्क में सैर कर रही थी। इसी दौरान एक हमलावर पीछे से आया और गला दबा दिया। खुद को हमलावर के चंगुल से छुड़ाया। उन्होंने थोर भी मचाया, जिसके बाद संदिग्ध मौके से फरार हो गया। शिकायत में जज ने जानकारी दी कि घने कोहरे के कारण वह हमलावर का चेहरा नहीं देख सकी। जब तक उन्होंने अपने आप को संभाला, हमलावर वहां से भाग चुका था। जिस कारण हमलावर की पहचान नहीं हो पाई।
हर एंगल से जांच कर रही पुलिस
महिला एडिशनल सेशन जज पर हमले को लेकर पुलिस कई एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस पता कर रही है कि कहीं हमलावर जज के पास सुनवाई वाले किसी केस से जुड़ा तो नहीं है। ऐसा भी संभव है कि किसी दूसरे मकसद से जज पर हमला किया गया हो। हालांकि अभी तक पुलिस या महिला जज ने इस बारे में औपचारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।