(ब्यूरो रिपोर्ट पंखिल वर्मा)
हरियाणा में इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा की शुरूआत होने वाली है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल 29 जनवरी को इसका शुभारंभ करने जा रहे हैं। पानीपत से इस पहल की शुरूआत होगी। जिसका उद्देश्य 9 शहरों के निवासियों को सुगम परिवाना का लाभ पहुंचाना है।
बता दें कि पानीपत व जगाधरी में लांचिक के बाद सरकार पंचकुला, अंबाला, सोनीपत, रेवाड़ी, करनाल, रोहतक और हिसार सहित कुल 7 अतिरिक्त शहरों में इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा की शुरूआत करेगी। इन सभी 9 शहरों में सिटी बस सेवा की शुरुआत जून 2024 तक पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2023 के अपने बजट भाषण में इसकी घोषणा की थी। हरियाणा के नगर निगमों वाले 9 शहरों और रेवाडी शहर में सिटी बस सेवा शुरू करेगी और गुरुग्राम, मानेसर और फरीदाबाद में मौजूदा सिटी बस सेवाओं का विस्तार करेगी।
परिवहन विभाग ने रिकॉर्ड समय में इस परियोजना को सफलतापूर्वक लागू किया है, जिससे यह पूरे देश में किसी भी राज्य द्वारा शुरु की गई एक अनूठी परियोजना बन गई है।