(खेमकरण से पलविंदर कांडा की रिपोर्ट)
नशे पर लगाम लगाने को लेकर पंजाब प्रशासन व सरकार कितने ही दावे क्यों ना कर ले लेकिन ये मामले थमने की बजाया रोजाना सामने आ रहे हैं। नया मामला पंजाब के खेमकरण का है, जहां हेरोईन का भारी भरकम पैकेट बरामद हुआ है। बता दें कि खेमकरण के पास मेहंदीपुर के खेतों से हेरोईन का 986 ग्राम वजनी पैकेट बरामद हुआ।
पंजाब पुलिस और बीएसएफ की टीम ने तलाशी अभियान के दौरान इस पैकेट को बरामद किया। अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 10, 11, 12 तथा एयरक्राफ्ट एक्ट 1934 के तहत मामला दर्ज किया है। फिल्हाल पुलिस के द्वारा मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।
1 thought on “किसान के खेतों से मिला हेरोईन का भारी भरकम पैकेट, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान”