(पंखिल वर्मा, ब्यूरो रिपोर्ट चंडीगढ़)
‘अंबाला छावनी से सात बार चुनाव जीत चुका हूं और आठवीं बार के लिए काम पर लग गया हूं’, ये कहना है हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज का। बता दें कि मंत्री अनिल विज से जब ये पूछा गया कि आप चुनाव के बाद आराम करने की बजाए काम पर लग गए तो उन्होंने सवाल के जवाब में कहा कि, ‘मैं अम्बाला छावनी से सात बार चुनाव जीत चुका हूं और आठवीं बार के लिए काम पर लग गया हूं’।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि, ‘वह चार बार तो लगातार अंबाला छावनी से जीत चुके हैं और जीत का चौका लगा चुके हैं। उन्होंने इस बार चुनाव बेहद शांतिपूर्वक तरीके से लड़ा क्योंकि वह छावनी की जनता को जानते है और जनता उन्हें जानती है। जनता केवल चुनाव वाले दिन काम करने वाले की ओर नहीं देखती। जनता पांच साल देखती है कि काम क्या किया। केवल चुनावी दिनों में बाहर निकलने वाले नेताओं को जनता नकार देती है। जनता लगातार काम करने वाले को ही जीतवाती है।
उन्हें पहले जो-जो विभाग मिले उनकी कोशिश रहती है कि उसका फायदा छावनी की जनता को मिले। उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया तो उन्होंने सिविल अस्पताल बनाया, उन्हें खेल मंत्री बनाया तो उन्होंने फुटबाल स्टेडियम, ऑल वेदर स्वीमिंग पूल, जिम्नास्टिक हॉल व अन्य सुविधाएं खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध कराई, सरकार ने उन्हें आयुष मंत्री बनाया तो उन्होंने छावनी में पंचकर्मा सेंटर, योगशाला व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई।
अब सरकार ने उन्हें परिवहन विभाग की जिम्मेदार दी तो पहले दिन ही उन्होंने अधिकारियों को अम्बाला छावनी व शहर के बीच लोकल बस सेवा प्रारंभ करने को कहा। उन्होंने कहा अब एक बस बोह, बब्याल, जगाधरी रोड होते हुए आती है। अब उन्होंने विभाग को कहा है कि बसे सुभाष पार्क की ओर से होकर निकले ताकि यहां तक लोग आसानी से आ सके। इसी प्रकार कलरहेड़ी से बस चलती है जोकि डिफेंस कालोनी, तोपखाना होते हुए आती है। इसी प्रकार तीसरी बस हम चला रहे हैं जोकि चंद्रपुरी से चलकर सुंदरनगर, मच्छौंडा, शाहपुर, नन्हेड़ा, बीडी फ्लोर मील, सुभाष पार्क, बस स्टैंड होकर अम्बाला शहर जा सकेगी। सुभाष पार्क को हम टर्मिनल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।