पंचकूला, 07 अक्टूबर (विजेश शर्मा )- अपंग सेवा संस्थान और मुबारकां इवेंट्स व एंटरटेनमेंट द्वारा पंचकूला स्थित ब्रिलियंस वर्ल्ड स्कूल, सेक्टर 12 में बच्चों के लिए टैलेंट शो और म्यूजिकल वैरायटी शो का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में महा टैलेंट शो में ट्राई सिटी के लगभग 120 बच्चों ने भाग लिया। वहीँ इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की एथलीट राखी शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसके साथ ही कोमल टंडन और अलका श्रीवास्तव ने इस आयोजन में अपनी उपस्थिति से चार चाँद लगा दिए। इस बारे जानकारी देते हुए आयोजनकर्ता अमर वर्मा ने बताया कि हमारे कार्यक्रम का उद्देश्य सभी वर्गों और उम्र के कलाकारों को एक मंच पर लाना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा आयोजित सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित होते हैं, ताकि बच्चों को सामाजिक कौशल और अन्य व्यवहार, दृष्टिकोण से संबंधित कौशल से परिपूर्ण किया जा सके। इस आयोजन में शामिल सभी प्रस्तुतियों से बच्चों के आत्मविश्वास, साहस, अनुशासन, दृढ़ संकल्प और आत्म-छवि को विकसित करने के लिए उन्हें प्रेरणा मिलती है। इस आयोजन में बतौर विशिष्ट अतिथि सीमा ठाकुर समाजसेवी ,मशहूर एंकर एलेक्स, आयोजन के मीडिया पार्टनर विजेश शर्मा भी मौजूद रहे।