(ब्यूरो रिपोर्ट पंखिल वर्मा)
हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा अम्बाला छावनी विधायक अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कई बड़े कार्य किए जिनमें कश्मीर में अनुछेद 370 को समाप्त करना, राम मंदिर निर्माण करवाया, तीन तलाक खत्म करवाए व अन्य कई बड़े कार्य करवाए।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए कई आंदोलन हुए और वह भी उस पल के साक्षी है और इस इतिहास का हिस्सा हैं। आंदोलन के दौरान उन्हें उन्नाव जेल भी जाना पड़ा था। उन्होंने कहा कि आज से पहले जितने हमारी विरोधी दल थे, इन्होंने देश को विकसित राष्ट्र बनाने के बारे में कभी सोचा तक नहीं। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कोई अन्य नहीं है। भाजपा के मुकाबले में जो 28 टुकड़े है जोकि “कहीं की ईंट, कहीं का रोढ़ा, भानुमति ने कुनबा जोड़ा” की भांति हैं।
कांग्रेस ने कभी राम मंदिर बनाने की नहीं सोची और तंज कसते थे कि “मंदिर बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे”। मगर, हमने अयोध्या में नारा दिया था कि “हम कसम राम की खाते है हम मंदिर वहीं बनाएंगे।” अब यहीं विपक्षी आज कह रहे हैं कि राम मंदिर को मुद्दा मत बनाओं। विपक्षी नेताओं ने तो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण पत्र तक ठुकरा दिए, मगर अब जनता आगामी चुनाव में इन्हें ठुकराएगी।
हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा अम्बाला छावनी विधायक अनिल विज ने कहा कि लोकसभा चुनाव हिंदुस्तान के भविष्य का चुनाव है और पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने की बात सोची है। देश को विकसित बनाने के लिए हमें अपनी जान भी देनी पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे। विज अंबाला में भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के पक्ष में वोट मांगने के लिए गांव बरनाला, बाड़ा, शाहपुर व बोह में अलग-अलग स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे।