(ब्यूरो रिपोर्ट पंखिल वर्मा)
हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों के लिए आज वोटिंग की प्रक्रिया जारी है। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग जारी रहेगी। प्रदेश में सुबह 11:20 बजे तक 22.6 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं बात अगर अंबाल लोकसभा क्षेत्र की करें तो यहां पर शांतिपूर्वक तरीके से मतदान जारी है।
सुबह 11 बजे तक हुई वोटिंग प्रतिशत मतदान कुछ इस प्रकार है।
अंबाला सिटी : 19.6%
अंबाला कैंट : 15.7 %
नारायणगढ़ : 15.4
मुलाना : 20.7
जगाधरी : 23
कालका : 12.8
पंचकूला : 14.3
साडोरा : 16.3
यमुनानगर : 12.7
तो वहीं सुरक्षा इंतजामों को लेकर अंबाला सिटी थाना एसएचओ की माने तो मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्पण तरीके से जारी है। यहां पर किसी भी प्रकार के अराजक तत्वों से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है। सामान्य बूथों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनती की गई है और वोटिंग को लेकर हालात बिल्कुल सामान्य है किसी प्रकार की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं है।