(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
अम्बाला:- निर्वाचन आयोग की फ्लाइंग सर्विलांस टीम (FST) ने आदर्श आचार संहिता की अवेहलना करने पर चुनाव प्रचार में लगी एक ई-रिक्शा को इम्पाउंड किया है। इसके अतिरिक्त दो ई- रिक्शा की परमिशन को भी रद्द किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालीन ने बताया कि इंपाउंड की गई ई- रिक्शा पर 3 झंडे, लाउडस्पीकर और बैनर लगे हुए थे। जबकि नियम ये है की ई- रिक्शा पर एक झंडा लगा होना चाहिए। इसलिए इस ई- रिक्शा को इंपाउंड किया गया है।