(ब्यूरो रिपोर्ट पंखिल वर्मा)
अंबाला लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बंतो कटारिया के चुनाव प्रचार अब बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। आज अंबाला लोकसभा क्षेत्र के मुलाना विधानसभा इलाके में बंतो कटारिया ने पूर्व विधायक के साथ अलग अलग गांवों में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के संकल्प को साकार करने के लिए वोट अपील की। आज मुलाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव महमूदपुर से बंतो कटारिया ने चुनाव प्रचार कार्यक्रम का आगाज़ किया। जहां पहुंचने पर बंतो कटारिया का पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इसके पश्चात बंतो कटारिया गांव टोबा,दिनारपुर,सबगा,पसियाला,होली,गगनपुर,मुलाना और बिहटा पहुंची। इन सभी गांवों में भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया का ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और उन्हें आश्वस्त किया कि इलाके में तीसरी बार भी कमल ही खिलाएंगे और बंतो कटारिया का भारी मतों से विजयी बनाकर दिल्ली भेजेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन हितैषी नीतियों को लेकर ग्रामीणों के बीच पहुंची बंतो कटारिया ने गांव वासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं और नीतियों से अवगत करवाया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह संकल्प लिया है कि अगर आप तीसरी बार उन्हें मौका देते हैं तो 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने की और कदम बढ़ाए जाएंगे और वो भारत बनाया जाएगा जो अखंड भी होगा,जो समृद्ध भी होगा और जहां हर घर में खुशहाली होगी। प्रधानमंत्री ने सिर्फ गरीब,युवा,महिला और किसान ही नहीं बल्कि 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों की भी गारंटी ली है। आज गरीब परिवारों के 5 लाख तक के फ्री इलाज की गारंटी नरेंद्र मोदी ने ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों महिलाओं को निःशुल्क गैस कनैक्शन देने का किया।
इसके साथ साथ होली गांव की दो बेटियों के पुलिस विभाग में बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरी लगने पर बंतो कटारिया ने बेटियों के परिजनों से भी मुलाकात कर बधाई दी।इस दौरान बंतो कटारिया ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि आप 25 मई को अंबाला से भाजपा को जितवाने की गारंटी ले लीजिए,उसके बाद आपके और देश के भविष्य की गारंटी नरेंद्र मोदी की है।
इस मौके पर पूर्व विधायक राजबीर बराड़ा ने कहा कि एक समय था जब देश में कांग्रेस की सरकार थी, जिसके समय में अखबार घोटालों की खबरों से भरे होते थे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भृष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया है। पहले की सरकारों के राज में नौकरियों की बोली लगती थी और नौकरियां बेची जाती थी।
लेकिन अब मेरिट के आधार पर योग्य युवा बिना किसी पर्ची और खर्ची के नौकरी हासिल करते हैं। इन सभी कार्यक्रमों में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनदीप राणा भी मौजूद रहे और उन्होंने भी ग्रामीणों से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के पक्ष में मतदान करने की पुरजोर अपील की। इस दौरान पूर्व विधायक अशोक शेरवाल, पूर्व विधायक राजबीर बराड़ा, मुलाना विधानसभा प्रभारी जगमोहन लाल कुमार,जिला महामंत्री करमचंद गोल्डी सैनी,मण्डल अध्यक्ष जरनैल तल्हेड़ी, कृष्ण राणा डिंपल,संजीव मिश्रा,हरपाल कंबोज व अन्य मौजूद रहे।