(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
राजकीय उच्च विद्यालय, मण्डौर का दसवीं कक्षा का परिणाम 97. 5 % रहा | विद्यालय की प्राचार्या अनीता चोपड़ा ने बताया कि विद्यालय की छात्रा सुनैना ने 92.4 % अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया | वंश ने 90.4 % अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीया स्थान प्राप्त किया तथा छात्रा सुमन ने 87% अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीया स्थान पर रही |
80% से अधिक 7 विद्यार्थी, 70% से अधिक 13 तथा 60 % से अधिक 21 विद्यार्थी रहे | विद्यालय के 10 विद्यार्थियों ने मेरिट प्राप्त की | इस अवसर पर प्राचार्या ने विद्यार्थियों, उन के अभिभावकों व स्टाफ सदस्यों को मुबारकबाद दी व इसका श्रेय पूरी टीम को दिया | विद्यालय की ओर से मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशंसित किया | इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चों को मिठाई बांटी गयी |