(ब्यूरो रिपोर्ट विजेश)
आप सभी को सूचित किया जाता है कि जिला मोहाली गांव नानूमाजरा निवासी नितिन शर्मा सुपुत्र हरिपाल बीती दिनांक 25 अप्रैल को करीब 11 बजे बाइक पर घर से बाजार के लिए निकला था लेकिन फिर लौट कर घर नहीं आया। बता दे कि लापता नितिन ने नीली कमीज और नीले रंग की लोअर सफेद पट्टी वाली डाली हुई है।
नितिन की बाइक व हाथ में डाला हुआ कड़ा, चप्पल व मोबाइल पातड़ां के पास लगती दो जोड़ी नहर के पास से बरामद हुई है। गोताखोरों की टीम व पुलिस के द्वारा हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अभी तक नितिन का कहीं कुछ पता नही चल पाया है।
अतः आपसे अनुरोध है कि यदि आपको फोटो में दिख रहा युवक आपको कहीं दिखाई दे तो नीचे दिए गए नंबर पर सूचित करें।
98726-24489
नाम – नितिन शर्मा
ऊँचाई – 5 फ़ीट 5 इंच
रंग – गोरा