(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
चैत्र नवरात्रि के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग का संयोग बन रहा है। जिसका असर सभी 12 राशियों के जातकों पर भी देखने को मिलेगा लेकिन कुछ 5 राशियां ऐसी भी हैं जिन पर सकारात्मक प्रभाव अधिक पड़ने वाला है।
1.कुंभ राशि:- इस राशि के जातकों पर मां दुर्गा की चैत्र नवरात्रि मेंविशेष कृपा प्राप्त होगी।इन्हें हर कार्य में सफलता हासिल होगी।साथ ही इस बीच इन्हें बेशुमार धन आगमन के मार्ग प्रशस्त होंगे। इसके साथ ही इनके घर में कोई नया सदस्य आने की शुभ सूचना भी मिल सकती है।इसके अलावा इनके कारोबार में धन प्राप्ति के शुभ योग बन रहे हैं।
2. मेष राशि:- इस राशि के व्यक्ति के लिए चैत्र नवरात्रिमें कई शुभ योग बनेंगे।साथ ही इन्हें कारोबार में मनचाहा लाभ मिलेगा एवं धन में वृद्धि होगी।इसके साथ ही इन्हें भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा एवं सभी कार्यों में सफलता मिलेगी।इसके अलावा ये नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं एवं नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग है।
3. सिंह राशि:- इस राशि के जातकों को इस समय मे मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होगी। साथ ही हर कार्य में सफलता हासिल होगी।धन-सम्मान में वृद्धि होगी। इसके साथ ही इन्हें भाग्य का साथ मिलेगा।इसके अलावा नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अच्छी खुशखबरी मिल सकती है एवं बिजनेस में अच्छा मुनाफा हो सकता है।
4. कर्क राशि:- इस राशि के जातकों को नवरात्रि में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।साथ ही धन प्राप्ति के शुभ योग बन रहे हैं।इसके साथ ही विदेश से कारोबार कर रहे लोगों को अच्छा मुनाफा होगा। इन व्यक्ति के जीवन से सभी प्रकार के कष्ट दूर होंगे।इसके अलावा नवरात्रि के समय इनको रुका हुआ धन प्राप्त होगा एवं इनके पूरे परिवार पर देवी माँ का आशीर्वाद बना रहेगा।
5. वृषभ राशि:- इस राशि के व्यक्ति को चैत्र नवरात्रि में मनचाहा लाभ होगा। साथ ही इस समय इनकी सेहत अच्छी रहेगी।इनके धन दौलत में वृद्धि होगी एवं व्यापार में सफलता के योग बन रहे हैं।इसके साथ ही इस समय इनके मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होंगी एवं इनको पार्टनरशिप के बिजनेस में लाभ होगा। इसके अलावा इनको मां भगवती के आशीर्वाद से मनपसंद जीवनसाथी मिल सकता है।