(ब्यूरो रिपोर्ट पंखिल वर्मा/ Contact No: 8708499446)
हरियाणा के विभिन्न न्यायालयों में सिविल जज बनने का सपना देख रहे युवाओ के लिए ये अहम खबर है। हरियाणा ज्यूडिशल सर्विसेज जो कि जज बनने की परीक्षा है, तो वहीं इसके रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थी काफी उत्साहित हैं। चंडीगढ़ ब्यूरो हेड पंखिल वर्मा ने रिजल्ट को लेकर HPSC से संपर्क किया, तो कई अहम जानकारियां मिली हैं साथ ही ये जानकारी भी दी है कि चुनावों के कारण लगी अचार संहिता का ज्यूडिशल सर्विसेज के रिजल्ट पर असर पड़ेगा या नहीं।
आपको बता दें कि हरियाणा ज्यूडिशल सर्विसेस 2024 का एग्जाम तकरीबन 32 हजार परीक्षार्थियों ने भरा था, जिसमें 21 हजार 85 के करीब परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। बताया जा रहा है कि परीक्षा पहले के मुकाबले काफी आसान थी और सूत्रों की माने तो इस बार कट ऑफ 377 से 380 के बीच में रहने की संभावना है। जो कि पिछली बार से कहीं ज्यादा हो सकती है क्योकि पिछली बार ये कट ऑफ 356 थी।
लोकसभा चुनावों को लेकर परीक्षार्थियों को ये शंका थी कि रिजल्ट इस बार लेट हो सकता है लेकिन हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन (HPSC) ने इस पर रूख साफ कर दिया है। HPSC द्वारा चंडीगढ़ ब्यूरो हेड पंखिल वर्मा को ये जानकारी दी गई है कि आगामी चुनावों के कारण लगी अचार संहिता का रिजल्ट पर असर नहीं होगा और जल्द ही नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे