(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
युवा अधिवक्ता अम्बाला शहर निवासी अनमोल सिंह को बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा का कॉ- ऑडटिड (Co-opted) एडमिनिस्ट्रेटिव मेम्बर बनाया गया। आपको बता दें कि युवा अधिवक्ता अनमोल सिंह ने बहुत ही कम समय में वकालत के क्षेत्र मे अपनी अनोखी पहचान बनाई है।
अगर पेशे की बात करें तो इनके पिता जसदेव सिंह सैनी भी लंबे समय से वकालत के क्षेत्र से जुड़े है। अनमोल सिंह ने कॉ चेयरमैन बलजिंदर सिंह सैनी व चेयरमैन अशोक सिंगला का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हे मिली है वह उसका बखूबी पालन करेंगे।