(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
पंजाब के जिला फरीदकोट में एक किसान ने दिल्ली आंदोलन में जाने के लिए एक ट्रोली में एयरकंडिशन रूम खासतौर पर तैयार किया है। इसमें घर की हर जरूरत का हर सुख समान मौजू है। किचन, बाथरूम,बैड, ऐसी, एलसीडी तक की सुविधा इसमें दी गई है।
किसान मुताबिक करीब 5 से 6 लाख का खर्च आया है इसे बनाने में और यह 23 दिन में तैयार कर ली थी। यह केवल किसान आंदोलन के लिए ही बनाई है। किसान का कहना है कि दिल्ली किसान आंदोलन में चाहे कितने दिन भी लग जाए कोई समस्या नही आयेगी।
इसने यह ट्रॉली पिछले आंदोलन में तैयार करवाई थी और इस बार अब फिर दिल्ली जा रहा है, अपने साथियों के साथ। इस में करीब 8 से 10 लोग आराम कर सकते है और इसे जरूर के समय इमरजेंसी एमबुलंस के तौर पर भी इस्तमाल किया जा सकता है।
पंजाब के इस बार फिर बड़ी संख्या में आंदोलन में जा रहे है कुछ अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर कुछ अपने गाड़ी या अन्य साधन लेकर पहुंच रहे है। इसी बीच पंजाब के जिला फरीदकोट के कोटकपूरा इलाके का गुरबीर सिंह संधू जो एक साधारण किसान है यह पूरी तरह खेती पर निर्भर है इसने पिछले साल आंदोलन में किसानों को सड़क पर आ रही परेशानियों को देखते हुए अपनी एक ट्रोली को नया रूप दे डाला।