(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर राजन की यमुनानगर में निर्मम तरीके से हत्या की गई। राजन के हाथ पांव बांधकर उसे आग में झोंक दिया गया। इस वारदात को पश्चिमी यमुना नहर के किनारे अंजाम दिया गया है।
राजन के हत्या की जिम्मेदारी देवेंदर बंबीहा गैंग ने ली है। सोशल मीडिया अकाउंट पर हत्या की जिम्मेदारी ली है और पोस्ट साझा की गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि राजन लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर था और वो कई बड़ी गैंगवार में शामिल रह चुका था। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी ने कहा है कि उन्हें सूचना मिली थी कि नहर के किनारे किसी शख्स का जला हुआ शव पड़ा है। घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की गई, जिसकी पहचान कुरुक्षेत्र के मेहरा गांव निवासी राजन के रूप में हुई।