(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
‘आम आदमी पार्टी की बदलाव जनसभा से हरियाणा में इतिहास बदलने जा रहा है। हरियाणा में ऐतिहासिक जनसभा होने जा रही है’, ये कहना है आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांढा का । जिन्होंने 28 जनवरी को जींद के एकलव्य स्टेडियम में होने जा रही जनसभा को लेकर बड़ा दावा किया है।
अनुराग ढांढा का ये भी कहना है कि , ‘हरियाणा के युवा, किसान, महिलाएं एवं कामगार वर्ग बदलाव जनसभा में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करने जींद पहुंच रहे हैं। भाजपा-जजपा के शासन से बदहाल हरियाणा अब हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल के साथ इतिहास रचने को तैयार हैं’।
लेकिन बड़ी बात तो है कि आप नेता अनुराग ढांढा के दावों में आखिरकार कितना दम है। क्योंकि बड़े- बड़े नेता तो पार्टी का साथ छोड़कर जा चुके हैं। चित्रा सरवारा, चौधरी निर्मल सिंह, अशोक तंवर तो पार्टी को छोड़ चुके हैं और दूसरी पार्टियों का दामन थाम चुके हैं। तो वहीं फायर ब्रांड नेता रहे नवीन जयहिंद भी आप से किनारा कर चुके हैं। ऐसे में सवाल तो यही खड़े होते हैं कि आखिर किसके बलबूते अनुराग ढांढा हरियाणा में इतिहास बदलने का दावा कर रहे है। जबकि सबसे बड़े बदलाव की जरूरत तो आम आदमी पार्टी को हरियाणा में हैं।
साल 2024 चुनावी मौसम का है और ऐसे में पार्टियां चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में आ चुकी हैं। हर एक राजनीतिक दल कमर कस कर मैदान में उतर चुका हैं। तो वहीं ऐसे में आम आदमी पार्टी भी प्रदेश में दांव आजमाने को तैयार बैठी है। लेकिन देखने वाली बात होगी कि आप हरियाणा में क्या खास कमाल दिखा पाती है।