(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
‘आज देश का युवा बेरोजगार घूम रहा है और बीजेपी सरकार उन्हें रोजगार नहीं दे पा रही है। इसलिए उन्हें अब इजरायल भेजने का नया शगुफा छोड़ा गया है’, ये कहना कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा का जिन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर हरियाणा की मनोहर सरकार को घेरा।
बता दें कि कांग्रेस की संदेश यात्रा फतेहाबाद के गांव ढांड और किरढान में पहुंची। जहां कांग्रेसी नेता कुमारी शैलजा और किरण चौधरी ने लोगों को संबोधित किया गया। तो वहीं भाजपा सरकार के काम काज भी सवाल भी खड़े किए।
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर ईडी की कार्रवाई को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि ‘बीजेपी सरकार ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग अपने राजनीतिक विरोधियों पर कर रही है, जो कि सरासर गलत है’।