(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
हरियाणा में शीतलहर और कड़ाके की ठंड के कारण पहली से 5वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों में 27 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। हरियाणा में पहली से 5वीं तक स्कूल 28 जनवरी तक बंद रहेंगे, जबकि छठी से 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं लगती रहेंगी। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि लगातार बढ़ रही ठंड के चलते यह फैसला लिया गया है। पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की कक्षाएं 29 जनवरी से लगेंगी।