(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह है और राम भक्त अपने अराध्य के आगमन का का जश्न अनोखे अंदाज में मना रहे हैं। तो वहीं इस खास मौके पर डांस एकेडमी के द्वारा बेहद ही सुंदर क्लासिकल नृत्य पेश किया गया।
निशांत कश्यप ने अपनी डांस एकेडमी NDX Dance zone की तरफ़ से मन को मोह लेने वाली कथक प्रस्तुती पेश की। जिनमे कुछ छात्र एस.ए जैन सीनियर मॉडल स्कूल के हैं। कशिश, हेज़ल, वंशिका, चिनेशा जैन, वंश , राघव, खुशलीन, नंदिनी, कंगना ने अपने नृत्य अध्यापक निशांत कश्यप की शिक्षा के अनुरूप प्रस्तुती दी है।
‘मेरे घर राम आए हैं’, इस गीत पर नन्हें मुन्हे बच्चों के कदम थिरके और साथ में माहौल प्रभु श्री राम के भक्ति के रंगों में रंग गया। बता दें कि पूरे देश में श्रद्धालुओं का अपने अराध्या में प्रति अगाध प्रेम व भक्ति भाव है और हर कोई इसे अपने ही अंदाज में उत्सव की तरह मना रहे हैं। ऐसे में इस NDX Dance zone एकेडमी ने कथक की प्रस्तुती से भगवान को प्रेम भरी खूबसुरत दक्षिणा दी है।