(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
आज का दिन ऐतिहासिक बन गया जब अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्रभु श्री राम लला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई ! देश ही नहीं विदेशों में भी प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में जश्न मनाया गया। तो वहीं पूरा अंबाला शहर श्री राम जी के जयकारों से गूंज रहा था। हर तरफ श्री राम भक्तो की भीड़ ही दिखाई दे रही थी, अंबाला राम नगरी जैसा नजर आ रहा था।
इस खास मौके पर समाज सेवी कपिल विज ने आज के दिन को सदी का सबसे ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होंने कहा कि, ‘मुझे तो ऐसा लग रहा है कि अंबाला राम नगरी बना हुआ है। लोगों में बहुत उत्साह है, जगह- जगह भंडारे लगे हुए है, लोग प्रसाद बांट रहे हैं और जगह जगह आतिशबाजी हो रही है। कपिल विज ने ये भी कहा कि, ‘लोग दिवाली की तरह आज के दिन को मना रहे है’।
इसी कड़ी में अंबाला के आज़ाद नगर मंदिर में कॉलोनी की महिलाओं द्वारा दिए जलाकर दिवाली मनाई गई और पटाखे भी चलाए गए ! पूरा शहर श्री राम जी की धुन में मग्न नजर आया। वहीं सनातन धर्म सभा के जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि, ‘आज सनातन धर्म मंदिर में सुबह से ही अनेक कार्यक्रम किए है। मंदिर में अयोध्या से श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया। मंदिर में उन कार सेवकों को भी सम्मानित किया गया जो अयोध्या गए थे। भजन कीर्तन के साथ आरती भी हुई।मंदिर में सुंदर काण्ड का पाठ किया गया शाम को 6 बजे दीपोत्सव हुआ और उसके बाद 7.30 बजे आतिशबाजी की गई।
ऐसा पहली बार हुआ है कि हर कोई श्री राम जी के रंग में रंगा नजर आ रहा था। हर कोई अपने- अपने तरीके से खुशी मना रहा था कोई श्री राम यात्रा निकाल रहा था तो कोई भंडारे का आयोजन कर रहा है। पूरा शहर दुल्हन की तरह सजा हुआ था।