(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम दूबे)
अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन और प्रभु श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह रहा। देशवासियों ने इस खास अवसर को अपने- अपने तरीके से मनाया, तो वहीं कुछ जगहों पर लंगर- प्रशाद का आयोजन भी किया गया। अंबाला शहर के नोवैल्टी चौंक पर गोविंद वाटिका कॉलोनी के लोगों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
बता दें कि इस आयोजन में श्रद्धालुओं को मूंगी की दाल का हलवा व कढ़ी- चावल वितरित किए गए तथा चंडीगढ़ ब्यूरो हेड पंखिल वर्मा ने भी आयोजकों के साथ हाथ बंटाया। उन्होने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर उत्साह है और प्रभु श्री राम के प्रति उनकी भी श्रद्धा है। जिसके तहत विशाल भंडारे का अयोजन इस इलाके में किया गया है।
पंखिल वर्मा ने ये भी कहा कि, ‘पूरा शहर ही प्रभु श्री राम की भक्ति में सराबोर हैं। श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह और उमंग है। इस अविस्मर्णीय क्षण को कभी नही मिटाया जा सकता है। यह पूरे भारत के लिए सौभाग्य का क्षण है। राम के प्रति श्रद्धा रखने वाले लोग कोई भी जाति, धर्म, सम्प्रदाय के हो वे अपने दिलों व आत्मा में भगवान राम को रग- रग में बसाए हुए हैं’