(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
साल 2024 में हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होने हैं लेकिन चुनावों से ठीक पहले ही आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दो बड़े नेता निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सरवारा ने आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ दिया है। नीजि कारणों का हवाला देकर दोनों ही नेताओं ने आप को अलविदा कह दिया।
एक और आम आदमी पार्टी जहां हरियाणा में चुनाव लड़ने और जीतने के सपने देख रही थी, तो वहीं इनके अरमानों को ये तगड़ा झटका लगा है। क्योकि प्रदेश में इस समय आम आदमी पार्टी का कोई बड़ा चेहरा भी नहीं है। इससे पहले नवीन जयहिंद ने भी आम आदमी पार्टी से किनारा किया था, तो वहीं अब निर्मल सिंह और चित्रा सरवारा के जाने के बाद से अब हरियाणा के लिए स्टार चेहरा नहीं रह गया है।
ऐसे में आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में चुनाव लड़ने को लेकर जो रणनीति बनाई थी, वो अब कहीं ना कहीं बिखर रह गई है। बहरहाल पार्टी छोड़ने को लेकर चित्रा सरवारा और निर्मल सिंह का क्या जवाब रहेगा ये तो बाद की बात है लेकिन बड़ा सवाल ये कि अब हरियाणा में आप का क्या होगा?