(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब अयोध्या धाम कर दिया गया है। बुधवार को देर शाम रेलवे प्रशासन के द्वारा स्टेशन का नाम बदलने के आदेश जारी किए गए थे। आपको ये बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तकरीबन दो दिन पहले ही निरीक्षण के दौरान अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद इस स्टेशन का नाम अयोध्या धाम कर दिया गया है।
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है और 1 जनवरी से आम नागरिकों के लिए खोल दिया जाएगा। पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से ही वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा, श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे।