(ब्यूरो रिपोर्ट पंखिल वर्मा)
सतलुज-यमुना लिंक नहर यानि SYL के मुद्दे पर हरियाणा और पंजाब के सीएम की बैठक हुई थी, जो कि बेनतीजा ही रही है। क्योंकि पंजाब के सीएम आज भी अपने स्टैंड पर कायम रहे कि पंजाब हरियाणा को पानी नहीं देगा। बता दें कि तकरीबन डेढ़ घंटे तक ये बैठक चली, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की।
इस मीटिंग के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने साफ- साफ कह दिया कि, ‘हम अपने पुराने स्टैंड पर कायम है। हमारे पास देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है’। उन्होंने ये भी कहा कि, ‘पंजाब का 70 प्रतिशत एरिया डार्क जोन में है, जब पानी ही नहीं है तो नया निर्माण से क्या मिलेगा। जब एग्रीमेंट हुआ था तब पानी ज्यादा था।
तो वहीं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, ‘बात तो मनोहर माहौल में हुई लेकिन मान है कि मानता ही नही है’। सीएम ने कहा कि ‘हरियाणा को अनुबंध के अनुसार अपने हिस्से का पानी नहीं मिल रहा है, पीने की पानी की आवश्यकता राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के साथ लगते इलाके में भी है। माइक्रो इरीगेशन की पद्धति अपनाकर हरियाणा पानी की मैनेजमेंट कर रहा है’
आपको ये बता दे कि ये बैठक भारत सरकार के आग्रह पर की जा रही है। क्योंकि केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट में एसवाईएल को लेकर करवाए जाने वाले सर्वे पर जनवरी 2024 में होने वाली सुनवाई पर जवाब भी देना है।