वामन द्वादशी मेले को लूट का अड्डा बनाने के जो आरोप विधायक असीम गोयल पर लग रहे हैं क्या वो वाकई में सच तो नहीं? क्योंकि विधायक असीम गोयल की इस पूरे मामले पर चुप्पी कहीं ना कहीं आरोपों को सच की आंच देने लगी है। अंबाला से विधायक असीम गोयल जो कि वैसे तो हर एक मुद्दे पर खुलकर राय देते हैं और विपक्षी नेताओं पर अपने बयानों से हमलावर रहते हैं। ऐसे में जब खुद उनपर ही वामन द्वादशी मेले को कैप्चर करने जैसे संगीन आरोप लग रहे हैं, तो फिर वे खामोश क्यों हैं। क्यों उन्होंने अब तक इस पूरे मामले पर चुप्पी साधी हुई है।
Read More News:- HSGMC में चुनाव की प्रक्रिया तेज, अब 30 सितंबर नहीं बल्कि 16 अक्टूबर तक बनेंगे नए वोट
विरेश शंडिल्य ने लगाए हैं संगीन आरोप
विश्व हिंदू तख्त के अध्यक्ष विरेश शंडिल्य ने विधायक असीम गोयल पर ऐसे ऐसे संगीन आरोप लगाए हैं, जिनमें से एक पर भी विधायक की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। विरेश शंडिल्य ने तो सीधे तौर पर विधायक असीम गोयल को कटघरे मे ही ला खड़ा कर दिया था। बीते दिनों उनका एक बड़ा बयान सामने आया था, जिसमे कहा था कि वामन द्वादशी मेले को विधायक असीम गोयल ने लूट का अड्डा बना दिया।
Read More News:- आपके एक सपने को मंत्री अनिल विज देने जा रहे पंख, महज़ कुछ महीने और फिर इंतजार होगा खत्म
विधायक के खिलाफ लगे थे नारे
Read More News:- CM Manohar के सुशासन राज्य पर AAP नेता Anurag Dhandha ने खोली पोल!
बड़ी बात तो ये भी है कि वामन द्वादशी के मेले में विधायक असीम गोयल के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगे थे और उसका वीडिया पर न्यूज मीडिया चैनल पर खूब चला। ऐसे में ये तो तय है कि असीम गोयल ने भी उस वीडियो को देखा ही होगा, क्योंकि वे खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। लिहाजा वामन द्वादशी मेले को लेकर जो आरोप उन पर लग रहे हैं आखिर वो उस पर चुप क्यो ंहैं। सवाल तो ये भी उठ रहा है कि क्यों अब तक उनकी तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।