(ब्यूरो रिपोर्ट पंखिल वर्मा)
हरियाणा सिख गुरूद्वारा मैनेजमेंट कमेटी चुनाव को लेकर काफी संजीदा है और अब इस पर कई पहलुओं से विचार विमर्श कर रही है। आपको बता दे कि हरियाणा में HSGMC का चुनाव होना है और ये चुनाव किस तरीके से होंगे व इसकी प्रक्रिया क्या होगी, इसी को लेकर मंथन किया जा रहा है। तो वहीं इसी कड़ी में HSGMC के सदस्य पंचकूला पहुंचे। जहां उन्होंने हरियाणा गुरूद्वारा चुनाव आयुक्त एंव पूर्व न्यायाधीश एच एस भल्ला से उनके पंचकूला स्थित कार्यालय में मुलाकात की।
Read More News :- आपके एक सपने को मंत्री अनिल विज देने जा रहे पंख, महज़ कुछ महीने और फिर इंतजार होगा खत्म
वोट बनवाने की प्रक्रिया पर मंथन
आपको बता दें कि इस मुलाकात के दौरान हरियाणा सिख गुरूद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के कार्यकारी प्रधान भूपेंद्र सिंह असंध व कार्यकारी महासचिव रमणीक सिंह मान मौजूद रहे। एक्जिक्यूटिव मैंबर विनर सिंह, जगसीर सिंह मांघेआना, सुजिंद्र सिंह तूर भी इस मीटिंग का हिस्सा थे। कार्यकारी महासचिव रमणीक सिंह मान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की मीटिंग का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में होने वाले HSGMC चुनाव को लेकर वर्तमान में वोट बनवाने की जो प्रक्रिया चली हुई है उसकी तिथि को आगे बढ़वाना था।
Read More News :- क्या 300 साल पुराने वामन द्वादशी मेले को विधायक असीम गोयल ने बनाया लूट का अड्डा?
चुनाव आयुक्त एच एस भल्ला की ओर से सकारात्मक रूख
इस मुद्दे पर हरियाणा गुरूद्वारा चुनाव आयुक्त एंव पूर्व जस्टिस एच एस भल्ला की ओर से सकारात्मक रूख दिखा है और इस मांग को मानते हुए वोटों को बनाने की तिथि की समयसीमा को आगे बढ़ाकर 16 अक्तूबर तक करने का आदेश दे दिया है। महासचिव रमणीक सिंह मान ने ये भी बताया कि बैठक के दौरान प्रदेश में होने वाले HSGMC चुनाव को लेकर कई अहम बिंदुओं पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई ।
अपने मत्त का कर सके प्रयोग
रमणीक सिंह मान की माने तो उनकी कोशिश यही है कि हर वो व्यक्ति जो वोट देने के के काबिल है और उसका वोट अभी तक नहीं बना था तो उसे थोड़ा और समय मिले, ताकि उसका वोट बन सके और अपने मत्त का प्रयोग कर सके । उनकी इसी मांग पर सहमति देते हुए आयुक्त ने 15 दिन का समय और बढ़ा दिया है । अब 16 अक्तूबर तक हर वो व्यक्ति चुनाव के लिए वोट बनवा सकता है जो कि योग्य है।
2 thoughts on “HSGMC में चुनाव की प्रक्रिया तेज, अब 30 सितंबर नहीं बल्कि 16 अक्टूबर तक बनेंगे नए वोट”