(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
आज के समय में फोन हमारी जिदंगी का एक अहम हिस्सा बन गया है लेकिन कहीं ना कहीं ये हमारी नीजि जिदंगी के लिए खतरा भी बन जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए राजकीय महाविद्यालय सफीदों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर एक खास जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। महिला एवं प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मनोवैज्ञानिक नरेश जांगलान ने कई अहम जानकारियां दीं।
Read More News:- नशा मुक्त समाज के लिए CM मनोहर लाल ने युवाओं से मांगा सहयोग
उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल फोन से होने वाले लाभ व हानियां के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, ‘आज की युवा पीढ़ी दिन प्रतिदिन मोबाइल फोन की गुलाम होती जा रही है। व्यक्ति चाहे गरीब हो या अमीर आज सबके पास मोबाईल फोन हे। आज स्मार्ट फोन का जमाना है, हर युवा की इसकी तरफ तेजी से दिलचस्पी बढती जा रही है। उन्होंने कहा कि वैसे तो मोबाईल से समाज को बहुत फायदा हुआ है, वहीं इसके दुष्प्रभाव भी देंखने का मिल रहे है’
Read More News:- मासूम बच्चों के बीच हथियार लेकर घुसे बदमाश, दहशगर्दी से डरे बच्चे!
‘मोबाईल के कारण मानव शरीर में बहुत सी बीमारियां हो सकती है,मोबाईल फोन से निकलने वाले इलेक्ट्रोमेगनेटिव विकिरणों से स्वास्थ्य पर कू-प्रभाव पड सकता है’। आजकल हर अधिकतर व्यक्ति मोबाईल फोन में अपनी गोपनीय जानकारीयां सेव करके रखते है,जिससे हैकर्ज आपकी गुप्त जानकारियां चुराकर उसका गलत उपयोग कर सके’