(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
अंबाला छावनी में एयर फोर्स रिटायर्ड लेफ्टिनेंट सुरेश पाल राणा के बंद पड़े घर से दो चोर सोने व चांदी के जेवरात सहित 45 हज़ार की नगदी लेकर फरार हो गए ! शादी में गए परिवार के घर वापस आने पर उन्हें इस चोरी का आभास हुआ! चोरी की यह वारदात उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई !
Read More News:- बाथरूम के गीजर पर कैमरा लगाकर बनाई अश्लील वीडियो
एयर फोर्स से रिटायर्ड FLT लेफ्टिनेंट सुरेश पाल राणा ने बताया कि वह 22 नवंबर को अपने रिश्तेदार की शादी में बाहर गए हुए थे, जब वह 27 नवंबर को सुबह वापस घर पहुंचे तो उन्हें कुछ शक हुआ कि घर में चोरी हुई है फ़िलहाल पुलिस को शिकायत दे दी है और घटना की CCTV फुटेज भी पुलिस को सौंप दी गई है
Read More News:- Free में बिजली क्नेक्शन देने जा रही हरियाणा की सरकार!
सूचना मिलने पर महेश नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा वहां से सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया! महेश नगर थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें आज पावर हाउस रोड बब्याल के पास महाराणा प्रताप नगर निवासी एयरफोर्स से रिटायर्ड फ्लाइट लेफ्टिनेंट सुरेश पाल राणा ने शिकायत दी है कि चोर उनके घर से लाखों रुपए की जेवरात और नगदी चुरा कर फरार हो गए हैं!
Read More News:- बढ़ती ठंड के बीच हरियाणा में बरसेंगे बादल, 8 शहरों के लिए चेतावनी जारी
फिलहाल पुलिस ने उनके घर से में लगे CCTV कैमरे की फुटेज कब्जे में ले ली है, जिसमें दो चोर उनके घर में गेट फांदकर घुसते दिखाई दे रहे हैं! फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है SHO का कहना है कि तुरंत ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा!
1 thought on “रिटायर्ड लेफ्टिनेंट के घर चोरों ने लगाई सेंध, शादी में गया था पूरा परिवार, घर में पड़ गया डाका”