(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
रतिया के सरकारी स्कूल में हथियार बंद बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। रॉड, तलवारें, चाकू से लैस बदमाशो ने प्रिंसिपल के कमरे में घुसकर हमला किया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौलह है और युवकों की गुंडागर्दी सीसीटीवी में कैद हो गई है।
Read More News:- रिटायर्ड लेफ्टिनेंट के घर चोरों ने लगाई सेंध, शादी में गया था पूरा परिवार, घर में पड़ गया डाका
राजकीय माध्यमिक संस्कृति सीनियर सेंकेडरी स्कूल के स्टाफ सदस्यों की माने तो घटना 1 दिसंबर की है। जब दोपहर 1 बजे के करीब कुछ बदमाश विद्यालय में घुस आए और स्टाफ सदस्यों व बच्चों पर हमला बोल दिया। युवकों ने स्कूल परिसर में रॉड व तलवारें लहराईं और प्रिंसिपल के कमरे में घुसकर भी चाकू से हमला किया। हालांकि इस घटनाक्रम में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। स्टाफ ने अंदेशा जताया कि इस माहौल में बच्चे सुरक्षित नहीं है, क्योंकि आरोपी फिर से इस वारदात को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस फिल्हाल मामले की जांच कर रही है।
Read More News:- ‘लाडली’ भैंस के निधन पर किसान परिवार ने किया मृत्युभोज, लोगों को परोसा देसी घी से बना भोजन
प्रिंसिपल मनोज कुमार की माने तो स्कूल के तीसरे पीरियड के दौरान एक आउट साइडर युवक स्कूल में आया और स्कूल के किसी छात्र को बाहर भेजने के लिए कहने लगा। इस पर उन्होंने छात्र को बाहर न भेजकर आऊट साइडर को स्कूल से बाहर जाने के लिए कह दिया था। उन्होंने बताया कि बाद में बदमाश युवक तैश में आकर अपने कुछ साथियों सहित हथियार लेकर स्कूल में आ धमका और उन पर हमला बोल दिया। वे हमले में बाल-बाल बच गए, लेकिन उन्हें और उन्हें बचाने आए दो अन्य स्टाफ सदस्यों को हल्की फुल्की चोटें लगी हैं।
1 thought on “मासूम बच्चों के बीच हथियार लेकर घुसे बदमाश, दहशगर्दी से डरे बच्चे!”