हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, ‘जब इनके पंजाब के नेता ही हरियाणा को SYL का पानी नहीं देना चाहते, तो फिर किस मुंह से हरियाणा में वोट मांगने आएंगे’। मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि, ‘पंजाब AAP के नेता साफ कहते हैं कि एक बूंद भी SYL का पानी हरियाणा को नहीं देंगे, तो फिर ऐसे में इनके मंत्री हर एक जिले में जनता के बीच जाकर पार्टी के लिए वोट किस मुंह से मांगते हैं’
Read More News:- इलाज के लिए अब दर- दर नहीं भटकेंगे TB के मरीज, मंत्री अनिल विज ने दी बड़ी सौगात
इसी के साथ मंत्री जेपी दलाल ने बिना नाम लिए विरोधी नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा कि, ‘इनका तो कोई जनाधार नहीं है। भाजपा सरकार के नेताओं ने एसी कमरों के बीच नहीं, बल्कि किसानों व जनता के बीच रहकर काम किया है। भाजपा सरकार ने अपने 9 वर्ष के कार्यकाल में जनहित में कार्य किए हैं। पुराने ढर्रे में भाजपा सरकार कई बदलाव लेकर आई, सिस्टम बदलकर परिवर्तन लेकर आए और व्यवस्थाएं बदली’।