(ब्यूरो रिपोर्ट पंखिल वर्मा)
अंबाला:- हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अंबाला वासियों को एक और बड़ी सौगात मिली ! गृह मंत्री अनिल विज ने स्टेट इंस्टीच्यूट ऑफ टी.बी. एवं कार्डियो पल्मोनरी सेंटर का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया ! तकरीबन 55 करोड़ की लागत से ये अस्पताल बनकर तैयार होगा जो कि 100 बेड का अस्पताल होगा और कई सुविधाओ से लैस होगा।
Read More News:- अगर जल्द हो गया ये एक काम, तो फिर नीजि स्कूलों को भी मात दे जाएंगे हरियाणा के स्कूल!
इस दौरान मंत्री अनिल विज ने PM नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की और कहा कि उनको काम लेना आता है। मरीजों के लिए इसमें की सुविधा भी दी गई है। इस दौरान मंत्री अनिल विज ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की और कहा कि उनको काम लेना आता है।
उन्होंने कहा कि, ‘मुझे याद है जब 2019 में असीम गोयल दोबारा विधायक बने थे तो उन्होंने मुझे कहा था कि हमारे TB हस्पताल की हालत बहुत खराब है ! उन्होंने कहा की अपने संबोधन में मैने मंच से ही घोषणा की थी कि मैं TB हस्पताल नहीं बल्कि TB इंस्टीच्यूट बनाकर दूंगा और उसकी आज हम सबने मिलकर आधारशीला रखी है ! उन्होंने कहा की ये स्टेट ऑफ हार्ट सभी सुविधाओं से लैस हस्पताल बनेगा ! उन्होंने कहा की एक ही छत के नीचे दो ICU एक TB और एक गैर TB के लिए बनाया जायेगा’ !
Read More News:- AAP नेता सुशील गुप्ता ने गिनवा दी हरियाणा सरकार की 10 नाकामियां!
हेल्थ DG ने बनने वाले स्टेट इंस्टीच्यूट ऑफ टी.बी. एवं कार्डियो पल्मोनरी के बारे में कहा कि, ‘ये 100 बेड का अस्पताल होगा और ये अस्पताल बहुत सारी सुविधाओं से लैस होगा ! इसमें लब भी मौजूद होगी ! इस अस्पताल में ICU की सुविधा भी होगी और इसमें प्राइवेट रूम भी होंगे ! अगर कभी कोविड जैसी स्तिथि भी कभी आती है तो इसमें मरीजों को एडमिट करने की सुविधा भी होगी ! इस अस्पताल के ICU में 10 बेड टीबी के मरीजों के लिए होंगे और 10 बेड नान TB के मरीजों के लिए होंगे’!
2 thoughts on “इलाज के लिए अब दर- दर नहीं भटकेंगे TB के मरीज, मंत्री अनिल विज ने दी बड़ी सौगात”