Reports के मुताबिक, Actor Shahrukh Khan की Film ‘Jawan’ ने रिलीज़ के 13 दिनों के भीतर दुनियाभर में ₹907.54 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने रिलीज़ के 2 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹100 करोड़ कमाए थे। गौरतलब है, ‘जवान’ में अभिनेत्री नयनतारा और अभिनेता Vijay Setupati भी हैं जबकि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कैमियो किया है।