राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा पंचकूला जिला उपायुक्त को सौंपा गया ज्ञापन।
पंचकूला, 01 अक्टूबर(विजेश शर्मा):-सनातन धर्म के सम्मान में कार्यरत संघठन राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष पंचकूला एडवोकेट गर्वेश राणा ने बताया की प्रत्येक वर्ष संपूर्ण भारत वर्ष के अंदर भिन्न भिन्न स्थानों पर रामलीला कमेटियों द्वारा रामलीला का आयोजन किया जाता है लेकिन हम सभी सनातनीयों के लिए बहुत ही पीड़ादायक,चिंताजनक बात यह है कि रामलीला मंच एक धार्मिक सांस्कृतिक और मर्यादित मंच है लेकिन मंचों के आयोजको द्वारा हर बार देखने में आता है की रामलीला मंच पर रामलीला की प्रस्तुति के दौरान कुछ लोग बीच में फिल्मी (हिंदी पंजाबी) गीत चलाते है और अश्लील गतिविधियों के साथ साथ नृत्य करते है जिससे सनातन धर्म का अपमान होता है और सनातनीयो की धार्मिक भावनाएं आहत होती है जो बहुत ही अपमानजनक और पीड़ादायक है कई वर्षों से हमें इस प्रकार की भी सूचनाओं आती रही है कि रामायण में जितने भी पात्र रहे है रामलीला में उनके जो भी किरदार निभा रहे हैं वे हमारे भगवान के वस्त्र धारण कर कहीं ना कहीं नशे का भी सेवन करते हैं जो बिल्कुल असहनीय है और बर्दाश्त करने के योग्य नहीं है हिंदुत्व के सम्मान में कार्यरत संघठन/दल राष्ट्रीय बजरंग दल जिला प्रशासन से मांग करता है की जिला पंचकूला में जितने स्थानों पर भी रामलीला का आयोजन हो रहा है उन्हें तत्काल प्रभाव से सचेत किया जाए की रामायण और रामलीला को बदनाम ना किया जाए और रामलीला मंच पर इस प्रकार की कोई भी असामाजिक गतिविधि ना हो जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो और सत्य सनातन धर्म का अपमान हो, रामलीला मंच को सांस्कृतिक मर्यादित एवं पवित्र धार्मिक मंच ही रहने दिया जाए इस मंच को व्यापार एवं मनोरंजन का माध्यम ना बनाया जाए यदि इस प्रकार की गतिविधि कोई भी रामलीला कमेटी करती है तो उस रामलीला कमेटी व आयोजको पर हिंदू धार्मिक भावनाएं आहत करने पर शख्त कानून कारवाई में मुकदमा दर्ज हो ताकि भविष्य में भी यदि कोई भी धार्मिक कार्यक्रम हो तो आयोजक पूर्ण मर्यादा में रहकर आयोजन करें और सनातन धर्म को अपमान कर हिंदुओं के धार्मिक भावनाओं को आहत ना करें