पंचकूला 23 सितंबर (विजेश शर्मा) आज दिन की शुरुआत माता मनसा देवी शक्तिपीठ के चरणों में शीश नवा कर जननायक जनता पार्टी व आजाद समाज पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना ने जीत की मनोकामना मांगी। माता मनसा देवी के आशीर्वाद के बाद एडवोकेट सुशील गर्ग तथा जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने माता मनसा देवी की मार्केट में जनसंपर्क अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने परिसर में व बाहर मौजूद सभी दुकानदारों से समर्थन की अपील की दुकानदारों ने एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना को भारी संख्या में समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि जजपा व आसपां की नीतियों में उन्हे भरोसा है। इस अवसर पर उनके साथ हल्का प्रभारी केसी भारद्वाज, अरविंद जाखड़, सतबीर धनखड़, नरेंद्र जैन व पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।