पंचकूला 27 अगस्त,(विजेश शर्मा):- आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा अध्यक्ष सुरेंद्र राठी के नेतृत्व में मंगलवार को पंचकूला में भाजपा सांसद कंगना रनौत के द्वारा किसानों के संदर्भ में दिए गए ब्यान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। सुरेंद्र राठी ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सुरेंद्र राठी ने कहा कि कंगना रनौत हरियाणा में आकर किसानों से माफी मांगे। वह पहले भी किसानों पर गलत बयानबाजी करती रही है। बीजेपी ने हमेशा किसानों का अपमान किया। उन्होंने कहा कि ये कंगना रनौत नहीं बीजेपी की मानसिकता बोल रही है। बीजेपी के जितने लोगों ने किसानों को गालियां दी बीजेपी ने उनको उतने ही बड़े बड़े पदों पर बैठाया और कंगना राणावत को भी इसी का इनाम दिया व सांसद बनवाया। भाजपा इस देश के किसान से नफरत करती है। जितनी नफरत बीजेपी ने किसानों से की हिंदुस्तान के इतिहास में अंग्रेजों ने भी नहीं की। उन्होंने कहा ये देश के लिए बड़े दुख की बात है कि सत्ता में बैठी बीजेपी देश के अन्नदाता को परेशान करती है और उससे नफरत करती है। बीजेपी कंगना रनौत को बाहर का रास्ता दिखाए। सुरेंद्र राठी ने कहा कि भाजपा का किसान विरोधी चेहरा एक बार फिर उजगार हो गया है। भाजपा की सांसद कंगना रनौत ने एक घटिया, बेबुनियाद और शर्मसार करने वाला बयान दिया है। तीन काले कानून को वापस करने के लिए किसान आंदोलन पर बैठे थे। लेकिन कंगना रनौत द्वारा यह कहना कि वह एक षड्यंत्र के तहत वहां पर बैठे थे, उस आंदोलन में बलात्कार हुए थे, उस आंदोलन में हत्याएं हुई थी, किसानों को खालिस्तानी, आंदोलन जीवी कहना साबित करता है कि भाजपा ने कंगना के मुंह से यह बातें कहलवाई है। कंगना रनौत के किसान विरोधी बयान पर जिस तरह भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने चुप्पी साध रखी है। वो ये दिखाती है कि भाजपा की पूरी सरकार मानसिक रूप से दिवालिया हो चुकी कंगना रनौत का मौन समर्थन कर रही है। इस मौके पर जिला प्रधान रंजीत उप्पल,ओम प्रकाश गुज्जर,प्रेम गर्ग साहिबद्दीन,वीनस ढाका, भंवर सिंह राणा,राजवीर दलाल राम अवध साई संजीव कुमार,सुमित शर्मा कैप्टन अमरजीत,वीना रानी, नंदना सहोता गुरचरण, विनोद कुमार, अनिल पंगोत्रा, मनमोहन रिंकू, मंजेश कुमार, दिनेश कुमार, विनोद कुमार, रविंदर, दविंदर कौर, रविंदर कौर उपस्थित रहे।