(फरीदाबाद से रिंकू शर्मा की रिपोर्ट)
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देश पर घर-घर सुविधा के चलते फरीदाबाद की संजय कॉलोनी स्थित भारत सुविधा केंद्र कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस सुविधा केंद्र में लोग अपनी सभी समस्याओं का समाधान निशुल्क करवा सकते हैं।
इस मौके पर कार्यालय का उद्घाटन बल्लभगढ़ से भाजपा नेता भारत भूषण द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पहले लोगों को अपनी समस्या समाधान करने हेतु प्राइवेट दुकानों पर जाना पड़ता था, जहां पर उनसे किसी भी काम को लेकर शुल्क वसूला जाता था
भाजपा नेता भारत भूषण ने कहा कि अब भारत सुविधा केंद्र के माध्यम से उनकी सभी समस्याओं का समाधान निशुल्क किया जाएगा चाहे वह राशन कार्ड की समस्या हो या फिर परिवार पहचान पत्र की किसी नौकरी का फॉर्म भरने की बात हो या फिर खाता खुलवाने की सभी समस्याओं का समाधान भारत सुविधा केंद्र के माध्यम से किया जाएगा और लोगों को इसका कोई चार्ज भी नहीं देना होगा।