(ब्यूरो रिपोर्ट पंखिल वर्मा)
अंबाला के मशहूर क्रिमिनल लॉयर हर्ष साहनी ने जमानत करवाई और रामकुमार को इंसाफ दिलाया। रामकुमार पर गैंगस्टर एक्ट के मुताबिक मुकदमा दर्ज किया गया था। बता दें कि कुछ महीने पहले रामकुमार निवासी गांव हुसैनी नारायणगढ़ को आर्म्स एक्ट में STF अंबाला की टीम ने जग्गी सिटी सेंटर से पकड़ा था।
आजकल वकालत में अधिवक्ता हर्ष साहनी का नाम बहुत ऊपर चल रहा है। लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए उनके पास बहुत दूर- दूर से लोग आते हैं। गौरतलब करने वाली बात है कि बड़े गैंगस्टरों के केस भी इन्होंने ले रखे हैं और जिनके साथ नाइनसाफी होती है उनको इंसाफ दिलाने के लिए सबसे आगे खड़े होते हैं।