(ब्यूरो रिपोर्ट पंखिल वर्मा)
अंबाला की राजनीति से जुड़ा बड़ा चेहरा माने जाने वाले और हरियाणा के पूर्व मंत्री रहे विनोद शर्मा ने लोक सभा चुनावों के लिए भाजपा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान विनोद शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसा।
पूर्व मंत्री विनोद शर्मा ने अपनी राजनीति की शुरआत कांग्रेस से की थी और लगभग 10 साल पहले हरियाणा जन चेतना पार्टी का गठन किया था। विनोद शर्मा की पत्नी शक्ति रानी शर्म अंबाला नगर निगम मेयर है इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री विनोद शर्मा ने बताया की वे लोक सभा चुनावों के लिए जन चेतना पार्टी से समर्थन भाजपा को देंगे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की कांग्रेस सिर्फ 5 सीट पर ही दावा कर रही है क्योंकि उन्हें पता है कि ज्यादा सीट नही आएगी।
राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा की माने तो एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया जाएग। वही 18 मई को प्रधानमंत्री मोदी अंबाला आ रहे हैं जिसे लेकर कार्तिकेय शर्मा ने कहा की हम पूरे दिल से पीएम मोदी का स्वागत करेंगे।