(ब्यूरो रिपोर्ट पूनम)
सोनीपत में आज फिर एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने अपने ही पुत्र की पीट -पीट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव दाह संस्कार भी करवाया जा चुका था, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जलती हुई चिता से शव को बाहर निकाला और मृतक के पिता पर हत्या का मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहाना निवासी रोहित की उसी के पिता ओमप्रकाश ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी, लेकिन ग्रामीणों को ओमप्रकाश ने जानकारी दी थी कि रोहित की घर में सीढ़ियों से गिरने की वजह से मौत हो गई है। मोहाना थाना पुलिस के पास गुप्त सूचना मिली थी कि उसकी हत्या की गई है। जिसके बाद पुलिस ने जलती हुई चिता से रोहित के शव को बाहर निकाल लिया और पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई अमल मिल रही है।
मोहाना थाना में तैनात एएसआई अशोक ने बताया कि मामले में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और ओमप्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।