(ब्यूरो रिपोट पूनम)
लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी के लिए गुजरात से अच्छी खबर आई है। सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद बाकी बचे 8 उम्मीदवारों ने भी अपने नाम वापस ले लिए हैं, जिसके बाद बीजेपी की निर्विरोध जीत हुई है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी का खाता भी खुल गया है। यहां से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल हैं। वहीं कांग्रेस ने इस पर सवाल उठते हुए कहा कि ये मैच फिक्सिंग है
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है तो वहीं अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होनी है जबकि तीसरे चरण के लिए नामांकन वापस लेने का आज यानी सोमवार को आखिरी दिन रहा। 7 चरणों में मतदान होने के बाद 4 जून को परिणाम आएंगे लेकिन इससे पहले ही गुजरात की एक लोकसभा सीट में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है।
निर्विरोध चुने गए बीजेपी उम्मीदवार
दरअसल, 22 अप्रैल को सूरत लोकसभा सीट के लिए नामांकन वापिस लेने का अंतिम दिन था। सूत्रों की माने तो बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश दलाल के अलावा सभी राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवारों सहित 8 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापिस ले लिया है। हालांकि अभी जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ पारधी की ओर से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
कांग्रेस प्रत्याशी को नहीं मिले थे प्रस्तावक
बता दें इसके पहले कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभानी के फॉर्म को रद्द कर दिया गया क्योंकि कांग्रेस ने जिन तीन प्रस्तावकों को आना था वो नहीं आए। जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा अमान्य करार देते हुए रद्द कर दिया गया।